India News (इंडिया न्यूस), Bihar: बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की बात हर जगह होने लगी है। इस बात पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी तरफ से एक बड़ा ऐलान किया है जिस पर उन्होंने इस बात का दावा किया है कि अगर वे लगभग जीत ही चुके हैं वोटिंग स्तर 300 के पार हो चुका है। आगे तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि भविष्यवाणी को कोई रोक नहीं सकता। अगर 2015 की बात याद करे तो गृह मंत्री अमित शाह ने तो एक-एक बात बताई थी कि क्या होने वाला है और क्या नहीं। यह सभी बात है जैसी यादव ने पटना एयरपोर्ट से लौटते वक्त मौजूद मीडिया से की। आगे तेजस्वी नहीं भी कहा कि 2015 का रिजल्ट किसी में ही बुलाया होगा शायद अब एक बार फिर से इस दौर में हम खड़े हैं और हमारी जीत पक्की है इस बार 300 के पार। दरअसल बात यह है कि बेतिया में हो रहे हैं एक दिन एक चुनावी सभा मैं गृहमंत्री अमित शाह ने यह बात कही थी कि अगर राहुल बाबा को 40 साल लगे हैं तो लालू जी को भी चार सीट के बाद कोई उम्मीद नहीं है।
आगे तेजस यादव ने यह भी कहा कि हमने कल 17 महीने तक बिहार को अपना वक्त और मेहनत दिया है। और इसी बात पर लोगों ने अपना स्नेह और विश्वास हम तक पहुंचा है एक ही तरीके के भाषण सुन सुन कर लोग भी थक जाते है। उन्हें अब सिर्फ भाषण नहीं बदलाव चाहिए। लोगों के हित में सोचना ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है। इतनी भीषण गर्मी में भी लोगों की भीड़ में कमी नहीं हुई है, क्या इस बात को जताता है कि उनका विश्वास कितना पक्का है। तेजस यादव ने यह भी कहा कि इस बात की तो पुष्टि बिहार में अब हो गई है कि इंडिया गठबंधन को 300 से अधिक ही सीट आएगी।
Read More: