India News (इंडिया न्यूस), Bihar: बिहार में आज कर लू इस कदर फैल रहा है कि लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो चुका है। आग के समान गरम वायु सेहत को हर मुमकिन तरीके से हानि पहुंचाने को तैयार है। आधा बिहार लु के चपेट में आ चुका है, पर वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने एक राहत की खबर सुनाई है जिसमें बताया है कि 16 जिलों में बारिश के आसार दिख रहे हैं। कई जिलों में लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। सरकार ने अलर्ट जारी करने की बात कही है। लोगों से विनती की गई है कि जब तक ज़रूरत ना हो घर से बाहर न निकले और बिना अपने कान, आंख और नाक को ढके बिना इस लू और गर्म वातावरण के संपर्क में ना आए। कम से कम बिहार के 30 शहरों में तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस गिरा है। पर दूसरी तरफ कुछ शहरों में तापमान तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बिहार का सबसे गर्म जिला बक्सर बताया गया है जिसका तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में बारिश की आसार है, वह कुछ इस प्रकार है भागलपुर बांका कटिहार पूर्णिया मधेपुरा आदि।
Read More: