India News (इंडिया न्यूस), Bihar: बिहार के मधेपुरा से बिल देना देने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें एक महिला का वीर हेमी से गला रेट कर मार दिया गया है। इतना ही नहीं हत्या के बाद सब सबूत मिटाने की कोशिश के साथ शव को झाड़ियां में छुपा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है पर अभी भी कोई ऐसा सुराग नहीं मिला है जिससे हत्या का कारण सामने आ सके। महिला की पहचान रीता देवी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक रीता खेत से काम करके शाम को घर वापस लौट रही थी जिस दौरान बदमाशों ने उसका रास्ता रोककर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। और उसके शरीर को झाड़ियां में फेंक दिया। रात भर लोग रीता की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे और सुबह परिजनों को झाड़ी में रीता की लाश मिली। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
रीता के भतीजे से पूछताछ करने के दौरान उसने बताया कि उसकी चाची मकई के खेत में काम करती थी। और रोजाना की तरह काम से घर शाम तक वापस आती थी। खेत उनके घर से करीबन आधा किलोमीटर दूर था। पर खेत और घर के बीच का रास्ता थोड़ा सुनसान पड़ता है। पुलिस ने परिजनों से बाकी पूछताछ की पर ऐसी कोई बात सामने नहीं आई जिससे रीता की हत्या का कारण स्पष्ट हो सके। गांव में बाकी लोगों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है और इस मामले के हर मुमकिन कड़ी को जोड़ने की कोशिश कर रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुबह उसी रास्ते पर रीता की चप्पल और कान की बाली मिली जब वह थोड़ा आगे जाकर देखने लगे तब उन्हें झाड़ियां में रीता की लाश मिली और तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास की जगह को कंगाल रही है। रीता के दो बच्चे हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस का कहना है छानबीन जारी है जल्द ही वह आरोपी को अपने गिरफ्त में लेंगे।
Read More: