होम / बिहार के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशांत कुमार का बड़ा दावा, बताया 2025 में किसकी बनेगी सरकार

बिहार के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशांत कुमार का बड़ा दावा, बताया 2025 में किसकी बनेगी सरकार

• LAST UPDATED : May 22, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: हाल ही में हुए जानसुराज के सूत्रधार प्रशांत कुमार के इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का दावा किया है कि 2025 के चुनाव में जनसुराज जीत कर दिखाएगा। प्रशांत कुमार ने बताया है कि वह बिहार के सभी 243 सीटों पर अकेले ही मैदान में उतरेंगे और इतना ही नहीं चुनाव में अकेले लड़ने के लिए अपने दम पर बहुमत लाकर दिखाएंगे। प्रशांत कुमार का दावा यह भी कहता है की अगर जनसुराज ने जीत हासिल नहीं की तो वे बदलाब की कोशिश छोड़ देंगे। इंडिया टुडे के साथ अपने इंटरव्यू में आगे प्रशांत कुमार ने यह भी कहा कि अभी नीतीश कुमार जी की सरकार है जो कई दफा पलट चुके है। पहले कुछ और था अभी कुछ और है। उन्होंने भाजपा के साथ सरकार बनाई है। सरकार के इस स्तर पर होने के कारण लोगों के अंदर अब कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या नीतीश कुमार ही दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर सीट पर कोई और आएगा।

प्रशांत का बहुमत का दावा

अपने इंटरव्यू में प्रशांत कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि जानसुराज का जीतना तो निश्चित है, और अगर दुर्भाग्य से जीत झोली में ना भी आए तो लिख के देता हूं बदलाव का प्रयास छोड़ दूंगा। जब उनसे पूछा गया कि चुनाव के लिए वह किसी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे तो उनका स्पष्ट जवाब सामने से यह आया कि वह चुनाव में अकेले लड़ेंगे और अकेले बहुमत हासिल करके दिखाएंगे। पर देखा जाए तो सवाल इस पर भी खड़े किए जा रहे हैं कि क्या प्रशांत कुमार को टिकट मिलेगा क्योंकि जाति समीकरण के मुताबिक टिकट पार्टियां प्रत्याशियों को ही देती है। इस पर भी प्रशांत का यह कहना है कि वह हर मुमकिन कोशिश करेंगे समाज में लोगों को हर एक ऐसा मौका दिलवाने की जो उनके जीवन को प्रभावित करें। साथ ही राजद पर निशाना साधते हुए प्रशांत ने कहा कि देखा जाए तो पिछले 35 सालों से अपने दम पर राजद ने भी कोई जीत हासिल नहीं की है। आखिर में उन्होंने यह कहा कि बंगाल के चुनाव को लेकर उनकी कहीं बात पर किसी ने पहले यकीन नहीं किया था पर नतीजा आने के बाद सभी ने इस बात को माना कि मेरा अनुमान बिलकुल सही था कि बीजेपी को 100 से ज्यादा सिम नहीं मिल पाएंगी और वही हुआ।

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox