India News ( इंडिया न्यूज ) Bihar News: बिहार के भागलपुर से पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक तरफ गांव वालें की ओर से तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस की ओर से फाइरिग की गई है। इस बीच आक्रोशित लोगों की ओर से पत्थरबाजी भी की गई। लोगों ने इस दौरान दो पत्रकारों को भी पीटकर घायल कर दिया है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि जिले के नवगछिया रंगरा गांव की रहने वाली एक महिला शुक्रवार को दूध बेचने के लिए निकली थी। लेकिन वह लापता हो गई। परिवार वालों की ओर से महिला की काफी खोजबीन की गई, मगर वह कहीं नही मिली। फिर परिजन ने महिला शोभा देवी के लापता होने की शिकायत स्थानीय थाने में की। लेकिन 2 दिन बाद उस महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला।
महिला की मौत को देख परिजन और ग्रामीण भड़क गए। स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आते हुए पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। जब पुलिस माहौल को शांत कराने आई तो उन्होंने उनपर भी प्रहार कर दिया। इसी दौरान लोगों ने दो पत्रकारों की भी जमकर पिटाई कर दी। दोनों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं स्थिति अभी नाजुक है।
Also Read: Bihar Crime: बेगुसराय में बहु के साथ पिता और भाई को उतारा मौत के घाट, जानें क्या है मामला
Also Read: Suhani Bhatnagar Death: पिता ने बताया दंगल गर्ल के मौत का कारण, जानें क्या कहा