India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: गृह मंत्री अमित शाह आरा में रैली के लिए शाम को पटना पधार चुके है। पटना एयरपोर्ट से सीधे अमित शाह सुशील कुमार मोदी जी के घर के लिए निकले जहां पहुंचकर उन्होंने सुशील कुमार मोदी जी को श्रद्धांजलि के साथ-साथ पुष्पांजलि भी अर्पित की और वही उनके परिजनों से भेंट भी की। सुशील कुमार मोदी जी के परिजनों से भेंट करने के दौरान अमित शाह ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें सांत्वना दी। जानकारी के लिए आपको बता दे कि कल बिहार के आरा में चुनावी सभा को लेकर अमित शाह रैली में शामिल होकर संबोधित करते नजर आएंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने सुशील कुमार मोदी को याद करते हुए कहा कि सुशील जी से मेरा संबंध 1980 से था। बिहार में भाजपा की स्थापना और भाजपा के विकास के पीछे सुशील जी का बहुत बड़ा योगदान है जिन्हें उम्र भर याद रखा जाएगा। उनके सोचने का तरीका काफी अलग था। वह काफी दूर की सोच कर हर निर्णय लिया करते थे। हर कोई उनसे किसी भी बड़े फैसले में राय मांगा करते थे। उनके जाने से भाजपा की ठोस स्तंभ में से एक महत्वपूर्ण स्तंभ हमने खो दिया है। आपको बता दे की पटना में होटल मौर्य में अमित शाह रुके हैं शुक्रवार सुबह आर की रैली के लिए वह निकलेंगे। पटना पहुंच कर गृहमंत्री ने सम्राट चौधरी सहित अन्य नेताओं से भी मुलाकात की। कल रैली के बंद नेताओं के साथ कुछ मुद्दों पर बैठक भी होगी। अमित शाह ने भाजपा के नेताओं को हिदायत देते हुए यह बताया है कि उन्हें जेडीयू और एनडीए के दलों के साथ मिलकर काम करना है।
Read More: