होम / बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बोधगया से निकली धम्म यात्रा

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बोधगया से निकली धम्म यात्रा

• LAST UPDATED : May 24, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बोधगया में भगवान गौतम बुद्ध के प्रतिमा से निकलने वाली धम्म यात्रा का शुभ आरंभ किया गया। अवसर का उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ने किया। जुट प्रज्वलित करके यात्रा की शुरुआत की गई। अवसर पर गौतम बुद्ध के कई श्रद्धालु और भक्त मौजूद थे जानकारी के लिए आपको बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महाबोधि मंदिर में पवित्र बोधि वृक्ष की छांव में यह मुख्य समारोह को आयोजित किया जाता है। बुद्ध पूर्णिमा की सबसे खास बात बोधगया में इसलिए है कि इस दिव्य अवसर पर अलग-अलग प्रदेशों से काफी बड़ी संख्या में भगवान गौतम बुद्ध के श्रद्धालु उपस्थित होते हैं। हर साल बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर करीबन 80 सेट स्थित गौतम बुद्ध के प्रतिमा से यात्रा की शुरुआत होती है। यात्रा के शुभारंभ पर वहां मौजूद सारे श्रद्धालु अपने हाथों में पंचशील ध्वज लिए बुद्ध शरण गच्छामि का जय घोष करते हुए एक बड़ी भीड़ में सम्मिलित होकर निकलते है। यात्रा शुरू होने के बाद सारे श्रद्धालु एकत्रित होकर बोधि वृक्ष की छांव में मिलते है। इस अवसर पर महाबोधि मंदिर में सुरक्षा तैनात की जाती है। मंदिर के साथ-साथ वहां मौजूद श्रद्धालु और दर्शन करने हेतु आए गए लोगों की सुरक्षा पर भी खास ध्यान दिया जाता है। मंदिर में प्रवेश करने वाले सभी श्रद्धालु की ध्यान पूर्वक जांच की जाती है। पूरे मंदिर के कोने पर सुरक्षा कर्मियों की नजर दौड़ती रहती है। वहां मौजूद श्रद्धालु और अन्य लोगों के सुविधाओं के लिए भी सरकार विशेष तौर पर कैंप लगवाती है इतना ही नहीं सभी मौजूद लोगों के लिए शीतल जल और स्वच्छ भोजन की व्यवस्था आयोजित की जाती है।

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox