होम / ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 14 लाख तक का जुर्माना भर रहे लोग

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 14 लाख तक का जुर्माना भर रहे लोग

• LAST UPDATED : May 24, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक नियम तो ना आम बात हो बनता जा रहा है। इन दिनों जिले में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। जिसका नतीजा यह हो रहा है कि हर दिन लगभग 14 लाख रुपए का जुर्माना लोगों के द्वारा भरा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा जुर्माना सिग्नल तोड़ने पर वसूली जाती है। गलत साइड से गाड़ी निकालने पर से लेकर हेलमेट ना पहने पर जुर्माना वसूल किया जाता है, और इन सब की निगरानी सीसीटीवी कैमरा करती है। सारे CCTV कैमरा पर शक्ति से मॉनिटरिंग की जाती है। सिग्नल तोड़ने वाले वाहन के चालक को ऑनलाइन चालान भी भेजने की सुविधा आ गई है। और ऐसे संदेश को नजरअंदाज करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। अगर बात करे पिछले महीने की तो इस महीने के मुकाबले नियम तोड़ने पर वसूली करने पर पूरे 5 गुणा की बढ़ोतरी हुई है। फरवरी में यह आंकड़ा केवल दो-तीन लाख रुपये था। सबसे ज्यादा चालान गलत साइड से बाहर निकलने पर लगाया जाता जाता है। इसके बाद वाले वर्ग में बना हेलमेट पहने हैं बाइक चलाने वाला का नंबर आता है। बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले वाहनों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। जहां पहले करीबन 400 वाहनों पर जुर्माना लगता था आज लगभग 1500 वाहनों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इस मामले में एसपी राकेश कुमार से बात करने के दौरान उन्होंने बताया कि ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले चालकों के साथ सख्ती से पेश आना ज़रूरी है।

बाइक चालक के साथ पीछे बैठने वाले भी एक समान जिम्मेदार

अक्सर लोगों को एक बात की गलतफहमी हो जाती है कि जो वहां चल रहा है जुर्माना सिर्फ किसी को बोला जाएगा पर जानकारी के लिए बता दे की बाइक के पीछे बैठने वाला इंसान भी एक समान जिम्मेदार कहलाया जाता है। अगर चालक को हेलमेट पहनने की जरूरत है तो पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है। हर दिन बिना हेलमेट पहनें एवं बाइक चलाने वाले लोगों की संख्या 500 से ऊपर है। अक्सर लोग जल्दबाजी में ट्रैफिक नियम तोड़ जाते है।

Read More:

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox