India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के सिवान से खबर आ रही है कि लोगों ने मतदान से ठीक पहले वोट बहिष्कार कर दिया है। कारण यह बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र है उनके इलाके से करीबन 5 किलोमीटर दूर पर बनाए गए हैं जिस पर ग्रामीण क्रोधित हो रहे है। हर ग्रामीण का चुनावी व्यवस्था से यही सवाल है कि ऐसी कौन सी जरूर आन पड़ी कि मतदान केंद्र है इतनी दूरी पर बनवाए गए। आपको बता दे की सिवान से पहले लोगों ने बलेथा गांव में वोट बहिष्कार किया है। मतदान केंद्र के दूर होने से सभी ग्रामीण नाराज है जिस वजह से उन्होंने वोट नहीं देने का सामूहिक निर्णय लिया है। वोट भेज कर के साथ-साथ ग्रामीणों ने नारेबाजी भी लगाए। उनका चुनावी व्यवस्था से सवाल है कि गांव में मतदान केंद्र ना बनाकर 5 किलोमीटर दूर बनाने का क्या कारण है। इसी मामले में सारे लोग सामुदायिक भवन पहुंच कर जमकर इस मुद्दे पर विरोध किया।
आगे ग्रामीणों ने यह कहा कि अगर मतदान केंद्र उनकी पहुंच से बाहर है तो वह अपना मत भी नहीं देंगे। इस भीषण गर्मी में महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी होगी इतनी दूर जाकर वोट देने में। पर इन बातों का ध्यान किसी को भी नहीं आया केंद्रों को स्थापित करने से पहले। ग्रामीणों ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव या फिर पंचायत चुनाव के लिए सामुदायिक भवन में वोटिंग करना मुमकिन है तो फिर लोकसभा चुनाव में 5 किलोमीटर दूर जाकर केंद्र क्यों बनवाए गए। लोगों को गुस्सा प्रशासन के प्रति साफ दिख रहा है।