बिहार में शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है जिसमें कुल 8 सीटों पर मतदान जारी है मतदान सुबह 7:00 बजे से आरंभ हो चुका था। पश्चिम चंपारण पूर्वी चंपारण वाल्मीकि नगर वैशाली शिवहर गोपालगंज सिवान एवं महाराजगंज में कुल मिलाकर 14,872 बूथों का आयोजन किया गया है। जानकारी के मुताबिक हर भूत पर करीबन 104 मतदाताओं के वोट देने की व्यवस्था कराई गई है। आंकड़े के हिसाब से एक करोड़ 49 लाख से ज्यादा मतदाताओं द्वारा प्रत्याशियों के लिए वोट डाला जाएगा। देखना यह है कि हर उम्मीदवार के भाग्य में क्या आता है। सूत्रों के हिसाब से खबर आई है कि पिपरासी के बलुआ ठोरी व कठहवा दियारे में मतदाता गंडक नदी नाव से पार करके वोट डालने गए है। लोगों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दूर-दूर से मतदाता वोट डालने के लिए आ रहे है। बुधवार मतदाताओं के लिए सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है। इतनी भीड़ में और भीषण गर्मी में मतदाताओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए उनकी हिफाजत के लिए मेडिकल चीज़ें बूथों पर रखवाई गई है।
Read More: