India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के 8 सीटों पर मतदान सुबह 7:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा। मरदाताओं की काफी लंबी लाइन हर मतदान केंद्र में देखने को मिल रही है। देखा जाए तो हर मतदान केंद्र में लोकसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा तकरार है। 9 बजे तक बिहार में 9.66% वोटिंग हो चुकी है। वाल्मीकिनगर में 08.55, वैशाली में 11.95, शिवहर में 09.25, पूर्वी चंपारण में 08.95, पश्चिमी चंपारण में 09.35, महाराजगंज में 09.06, गोपालगंज में 09.49, सिवान में 10.54 वोटिंग हुई है। मतदाताओं के भीड़ में इस बरसात देखा जा सकते हैं कि महिलाओं की तादाद पुरुष मतदाता के तादाद से ज्यादा है। इस बार देखा जाए तो लोकसभा चुनाव के सभी चरण में महिलाएं मतदाता की संख्या ऊपर रह रही है। सभी मतदाताओं के अंदर काफी उम्मीद और अच्छा दिख रहा है। बुजुर्ग मतदाताओं के लिए स्पेशल सुविधा की व्यवस्था की गई है। चुनावी सुरक्षाकर्मी इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि बीते चरण के चुनाव में हुई गलतियों दोहराई ना जा सके।
Read More: