India News (इंडिया न्यूज़), Bihar : लोकसभा चुनाव को लेकर आए दिन बिहार में होने वाली चुनावी सभाओं मैं कोई ना कोई पार्टी के नेता विपक्षी दल के नेताओं पर तंज कसते नजर आते है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत हो गया बिहार में झूठ, फरेब और नफरत का ट्रेंड अब सिर्फ और सिर्फ रोजगार और जॉब का ट्रेंड चलेगा। तेजस्वी ने आगे यह भी कहा कि बिहार के विकास पर ध्यान देने की अब जरूरत है। जितना विकास बिहार ने किया है उसे हमें और आगे बढ़ाना है। और किए गए हर वादे को पूर्ण करना है सबसे जरूर चीज युवाओं को रोजगार दिलाना है और गरीबों के जीवन को सरल बनाना है। अमित शाह और पूरे भाजपा पर तन करते हुए तेजस्वी ने कहा की अन्य नेताओं के द्वारा बिहार को सिर्फ नफरत, झूठ ही मिला है, चाहे मुद्दा किसी भी वर्ग का हो। अन्य पार्टी के नेताओं ने नफरत के अलावा कुछ नहीं फैलाया है। पर हम नया ट्रेंड शुरू करेंगे हम रोजगार देंगे।
तेजस्वी यादव ने आगे अमित शाह को गिरते हुए कहा कि अमित शाह के द्वारा पीओके को भारत का हिस्सा बताए जाने वाले बयान को बिहार को जब विशेष स्थान नहीं दिलवा सके तो उन पर अमल क्या ही करेंगे पिछले 10 सालों में बिहार को कोई विशेष स्थान क्यों नहीं मिला हमें भी तो भगवान नहीं भेजा है पर हमारी कोशिश एक मंजिल तक पहुंचती है पर उनकी बातें बातों में ही खत्म हो जाती है।
Read More: