India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में लोकसभा चुनाव की रैली के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभा में भाषण दे रहे थे, जिसमें राजद पर अपने शब्दों का वार करते हुए कह दिया कि इन लोगों ने आज तक काम ही क्या किया है। अगर बिहार को 2005 के दौरान याद किया जाए तो उसे समय एक इंसान भी घर से बाहर शाम को निकालने से डरता था। बिहार को विकास की तरफ बढ़ने और एक नया चेहरा देने में हर कदम का सहयोग हमने उठाया है। इतने झगड़े वाद विवाद दंगे होते थे शिक्षा और स्वास्थ्य की हालत में कोई सुधार नहीं था सड़कों की दशा खराब थी पर इन सब पर काम हमने किया है।
Read More: चुनाव आयोग ने किया जारी “इलेक्शन मित्र App”, मिलेगी पोलिंग बूथ की जानकारी
पटना साहिब में हो रहे जनसभा में नीतीश कुमार ने यह कहा पर भाषण देते दौरान उनकी जुबान कुछ ऐसी फिसली की उन्होंने यह कह दिया कि हमारी दिली इच्छा है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से मुख्यमंत्री बने ताकि देश का और बिहार का विकास सही ढंग से हो सके फिर उन्होंने अपनी जबान संभालते हुए अपने शब्दों को सही किया और कहा कि नरेंद्र मोदी तो प्रधानमंत्री पहले से ही है और हमारी मनोकामना भी यही है कि वह आगे भी रहे। लालू और उनके परिवार वालों पर भी निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अपने घर परिवार को आगे बढ़ाने के अलावा बिहार के लिए और कुछ नहीं किया है उन्होंने और कितने भ्रष्टाचार में इनका नाम छुपा है यह तो उनके साथ काम करने वाले ही जाने।
Read more: Weather Update: इन जिलों में भारी तूफान की संभावना? मिलेगी गर्मी से राहत, अलर्ट जारी