India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर पटना यूनिवर्सिटी में कुछ बदमाशों ने एक छात्रा को बेरहमी से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पुलिस को तुरंत दी गई। मृतक छात्र की पहचान हर्ष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत अपनी एक टीम के साथ पटना यूनिवर्सिटी जांच पड़ताल के लिए पहुंची। यह घटना सुल्तानगंज का बताया जा रहा है। बदमाशों ने हर्ष को सुलतानगंज थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज कैंपस में पीटा था। सभी बदमाशों ने इतनी बेरहमी से हर्ष की पिटाई की, की हर्ष काफी बुरी तरह से घायल हो गाया। जांच पड़ताल के दौरान यह बात पता चला है कि हाल ही में हर्ष के द्वारा इंडिया नाइट आयोजित करते वक्त एक गुट के लड़कों से हर्ष का बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था।
जिस दिन हर्ष पर हमला किया गया उसे दिन हर्ष परीक्षा देकर अपने कक्ष से बाहर निकल रहा था जिस समय सारे बदमाश घात लगाए उसका इंतजार कर रहे थे। जिस पल हर्ष अपनी कक्षा से बाहर निकाला बदमाश उसे पर कहर बरसाकर टूट पड़े। सभी के हाथों में लाठी और डंडे थे किसी ने ईंट से भी हर्ष पर हमला किया। सारे बदमाश अपना चेहरा ढक कर आए थे। हर्ष पर जमकर वार करने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए हर्ष की हालत काफी गंभीर हो चुकी थी पर बिना एक भी पल गवाए उसे PMCH लेकर जाया गया। पर अफसोस अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने हर्ष को अमृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि हर्ष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। हर्ष की मृत्यु की खबर कॉलेज वालों ने हर्ष के माता-पिता को पहुंचाई। हर्ष एक होनहार छात्र था और राजनीति में काफी रुचि रखता था। हर्ष अपने दोस्तों के साथ फ्लैट में रहता था। पुलिस अभी भी उन बदमाशों की तलाश में लगी हुई है और आसपास के लोगों के साथ-साथ हर्ष के करीबी दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्त में लिया जाएगा।
Read More: