India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर मामला पिछले कुछ दिनों से तनाव भरा है। हर किसी न किसी सभा में कोई ना कोई पार्टी के नेता अपने विपक्ष दल के नेताओं पर उंगलियां उठाते नजर आते है। तेजस्वी यादव का एक और निशान मोदी के नाम पर कुछ ऐसे आया कि तेजस्वी ने कहा मोदी जी अब मुद्दे की बात ही नहीं करते तो लोग सुनने क्यों आएंगे। लोगों को अब सही और गलत का फर्क समझ आने लगा है, कि सरकार से उम्मीद लगानी है और किससे नहीं। यह हमारी जनता है, इन्हें अपनी सरकार को पहचानने का हुनर आना चाहिए। आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम पर एक खुला पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने उन वादों को वापस याद किया था जो 2019 में भाजपा की तरफ से जनता के लिए कही गई थी। मोदी जी ने अपनी सरकार बनाते वक्त प्रण भी लिया था और प्रण के साथ वादे भी किए थे जिनका आज तक कोई नतीजा लोगों के सामने दिखा नहीं।
Read More:छात्र को बेरहमी से पीट कर की उसकी हत्या, पटना यूनिवर्सिटी में हुआ मर्डर
आगे अपनी भाषण में तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो एक भी इंसान प्रधानमंत्री मोदी जी का भाषण तक सुनना पसंद नहीं करता है। इसका कारण भी स्पष्ट है जनता वही भाषण सुनती है जहां पर मुद्दे की बात होती है और मोदी जी ने तो मुद्दे की बात आज तक की ही नहीं। अगर ध्यान दिया जाए तो मोदी जी के भाषण में हर उन चीजों का ज़िक्र रहेगा जिनका चुनाव से या देश, राज्य के विकास से कोई लेना देना नहीं है। आखिर में तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बिहार है ना ही दिल्ली है और ना ही झारखंड। बिहार से अब बीजेपी जल्द ही अलविदा कहेगी, क्योंकि इंडिया गठबंधन की सरकार का बना तो तय है।
Read More:अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी पिता फरार