India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौका देने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें एक बड़े नेटवर्क का खुलासा पुलिस के सामने हुआ है जो खून के काला बाजारी के कारोबार है शामिल है। SKMCH में पुलिस ने इसी मामले में संदेह के तौर पर एक युवक को हिरासत में लिया, जो छपरा का रहने वाला है। जांच पड़ताल के बाद खबर पक्की निकली और उसके फोन से कई और सौदागरों का नंबर पुलिस को मिला। उसके पकने से पुलिस को कई सारे स्टूडेंट्स और काम उम्र के लड़कों का नंबर बरामद हुआ। कड़ी पूछ आज के बाद क्यों अपने बताया कि उनका बहुत बड़ा नेटवर्क है जो कई और जिले में भी फैला हुआ है। उनका ज्ञान खून डोनेशन के नाम पर खून बेचने का काम करते है।
Read More:महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल
युवक के साथ साथ पुलिस में एक युवती को भी अपनी हिरासत में लिया है जो उसकी गर्लफ्रेंड बताई जा रही है। देखा जाए तो पुख्ते रूप से इस मामले की शिकायत अभी भी थाने में दर्ज नहीं करवाई गई है। SKMCH के OP प्रभारी डॉ ललन पासवान आपको गुप्त सूत्रों से यह खबर मिली थी कि खून के डोनेशन के आड़ में खून बेचने का धंधा चलाया जा रहा है जिसकी सूचना डॉक्टर ने तुरंत पुलिस को दी। उनके धंधे में एक दिन में जरूरतमंदों से खून लेकर करीबन 10 से 15 हज़ार तक रुपए में खून रोजाना बेचते है। इनके ज्यादा से ज्यादा सप्लाई बाकी निजी नर्सिंग होम में की जाती है। पुलिस अस्पताल के बाकी स्टाफ से भी पूछताछ करेगी। हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस और जानकारी निकलवाने की कोशिश अभी भी कर रही है।
Read More:रंगदारी मांगने घर तक पहुंचा अपराधी, हाथियार दिखा कर दी धमकी