India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के लोकसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन यानी 4 जून को लेकर कई नेता विपक्ष नाम से नेताओं को निशाना साधते हुए ताना कस रहे है। वही जीतन राम मांझी में तेजस्वी यादव पर दान करते हुए कहां की 4 जून को कई लोगों को गर्मी चढ़ेगी। देखा जाए तो नतीजे से पहले ही बिहार में पार्टियों के बीच चुनावी ऐलान और बहस शुरू हो चुका है। 1 जून को हुआ है। 4 जून का सभी को बेसब्री से इंतजार है। सभी पार्टियों के नेताओं के अंदर अलग ही ऊर्जा देखने को मिल रही है। मांझी ने 28 मई को आपने एक्स अकाउंट पे एक पोस्ट भी किया है जिसमे उन्होंने लिखा है “4 जून को इंडी वालों के आंसू गिरेंगे…, EVM पर आरोप भी लगेगा…, कइयों को गर्मी आएगी…”
Read More: भीषण गर्मी में भी बच्चों की स्कूल खुले होने पर तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर किया वार
इन दिनों पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव काफी सभाओं में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। हर सभा में तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री मोदी या एनडीए के नेताओं पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं। उनके हाल में ही एक बयान पर मांझी ने उन पर पलटवार किया है। आपको बता दे की लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार में 8 सीटों पर चुनाव होना है। 28 मई को ही RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर निशान चाहते हुए कहा था कि 4 जून को मोदी जाने वाले है और इंडिया गठबंधन का आना तय है।
Read More: 9 साल की बच्ची के साथ की दरिंदगी, आरोपी को हुई 20 साल की उम्रकैद