India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: पटना लॉ कॉलेज में हुए छात्र हर्षराज के हत्याकांड पर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमे इस बात का पता चला है की पांच छात्रों ने मिलकर हर्षराज की मर्डर की पूरी प्लानिंग की थी। हर्ष के मर्डर की प्लानिंग हत्या से एक दिन पहले यानी 26 मई को की गई थी। जिन छात्रों का नाम साजिश में आया है वह है चंदन कुमार, आर्यन पटेल, मयंक, आरुष, लक्ष्य, अमन पटेल। सभी ने हर्षराज की हत्या के लिए कमर कस ली थी। मर्डर के लिए रेकी तक की गई थी जिसका जिम्मा चंदन ने लिया था। मर्डर वाले दिन जैसे ही चंदन ने हर्षराज को देखा और उसने तुरंत इस बात की खबर आरुष को दी। खबर मिलते ही एका एक सभी लड़के हर्षराज को घेरे खड़े हो गए और उस पर हमला करना शुरू कर दिया, जिससे हर्ष की मौके पर मौत हो गई।
इस मामले में चंदन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके बाद अमन पटेल भी पुलिस के हिरासत में लाया गया। विश्वविद्यालय से हर्षराज की हत्याकांड मामले से जुड़ी कुछ कड़ियों को देखते हुए बीएमसी विभाग के छात्र आदित्य राज को विश्वविद्यालय प्रशासन में निष्कासित कर दिया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस का पूरा सहयोग देते हुए कहा कि अगर इस हत्याकांड से जुड़े कुछ और नाम भी सामने आते है तो कॉलेज प्रशासन उन छात्र के ऊपर कड़ी कार्रवाई में पुलिस का सहयोग देगा। कॉलेज के बॉयज हॉस्टल को भी शुक्रवार शाम 4:00 बजे तक पूरी तरीके से खाली करने का आदेश दे दिया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार के शाम को ही साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज और पीजी हॉस्टल को निर्देशानुसार खाली कर दिया गया। पुलिस हर तरफ से हर्षराज हत्याकांड की छानबीन में लगी हुई है। पुलिस के कॉलेज के इलाकों में छापेमारी करने की बात सुनते ही कई लोगों ने अपना ठिकाना पहले ही बदल लिया। पटना पुलिस की टीम दूसरे जिलों में भी इस मामले की तहकीकात में लगी हुई है।
Read More: Vitamin D Deficiency: गलत खान-पान और ये आदतें, विटामिन डी की कमी के बनते है वजह