India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के मोतिहारी का रहने वाला सुल्तान बेग (26) अपने घर से अकेले पैदल यात्रा पर मक्का के लिए रवाना हो गया। अपने मोहल्ले के मस्जिद में जुम्मे की नमाज़ अदा करने के बाद सुल्तान बेग अपने घर से पैदल यात्रा पर निकल पड़ा। यात्रा पर निकलने से पहले युवक को दुआ और सलाम देने के लिए सैकड़ो की संख्या में सुगौली प्रखंड क्षेत्र में लोग आए। सभी ने सुल्तान के इस फैसले पर गर्व जताते हुए उसे सम्मानपूर्वक यात्रा के लिए विदा किया।
Read More: Bihar Crime: कटिहार से फर्जी साइबर SP हुआ गिरफ्तार, महिलाओं को करता था ब्लैकमेल
सुल्तान की परिजन सुल्तान के इस फैसले पर काफी गुमान जताते हुए उसे काफी सम्मान पूर्वक यात्रा के लिए तैयार करते दिखे। सुल्तान को विदा करने के लिए उनके परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोग और मस्जिदों के मौलवी भी मौजूद थे। सभी से हसी खुशी गले लग कर युवक ने अपनी यात्रा शुरू की। यह यात्रा महीनो चलेगी और अनुमान लगाया जा रहा है कि सुल्तान मक्का 2025 तक पहुंच पाएंगे। लोगों ने सुल्तान के इस यात्रा के लिए उसकी सलामती की दुआ मांगी। अपने सफ़र में पैदल यात्रा शुरू करने के बाद युवक बेतिया, नरकटियागंज, बगहा होते हुए दिल्ली पंजाब वाघा बॉर्डर को पार करके पाकिस्तान और ईरान से होते हुए सऊदी अरब के मक्का मदीना शरीफ की ओर बढ़ेगा। सुल्तान ने रोजाना करीबन 25 से 30 किलोमीटर पैदल चल कर सफर तय करने की सोची है। सभी ने सुल्तान के द्वारा अपनी अपनी दुआ भेजी है और साथ ही कहा की हर मुसलमान का सपना होता है मक्का मदीना जाना और सुल्तान के द्वारा कई लोगों ने अपनी दुआ उसके संग भेज कर अपना मन हलका किया।
Read More: हर्षराज हत्याकांड में बड़ा खुलासा, 5 छात्रों ने मिलकर की थी मर्डर की प्लानिंग