India News Bihar (इंडिया न्यूज़), Bihar Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरणों की वोटिंग आज खत्म हो गई है। साथ ही बिहार की 40 लोकसभा सीटों (Bihar Lok Sabha Election 2024 Exit Poll) मतदान संपन्न हो गया है। अब बस 4 जून का इंतजार है इस दिन लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना होगी। लेकिन उससे पहले बिहार की 40 सीटों India News D -Dynamics के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं।
बिहार- 40
लोकसभा चुनाव 2024 की 543 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। अब से कुछ ही दिनों में चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। लोकसभा की सभी 543 सीटों के एग्जिट पोल (Bihar Lok Sabha Election 2024 Exit Poll) के आंकड़ों के मुताबिक NDA को 371 सीटें मिली हैं। वहीं, INDIA गठबंधन को 125 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि अन्य को 47 सीटें मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- चिराग पासवान ने खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताया, कहा उन्हीं के रास्ते पर चलना है अब
बता दें कि सभी 543 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान हुआ। चुनाव के आखिरी चरण में पीएम मोदी समेत 904 उम्मीदवार मैदान में उतरे। इस चरण में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, कंगना रनौत और रवि किशन जैसे बड़े नेता अपनी किस्मत आजमाई है। अब सबकी नजर 4 जून को आने वाले नतीजों पर रहेगी।
ये भी पढ़ें:- Bihar Loksabha Election Live 7th phase: बिहार के 8 सीटों पर सुबह 9 बजे से मतदान जारी