India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में BPSC TRE–3 तीसरे चरण की शिक्षक बहाली की परीक्षा 27 जून से होने की संभावना है। इस परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था जिसके बाद एक बार फिर से यह परीक्षा लेने की तारीख तय की गई है। बिहार के लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाले शिक्षक वाले परीक्षा की तारीख तय करने में काफी वक्त लगा। 27 जून तारीख पढ़ने पर भी काफी बदलाव किए गए थे। इस परीक्षा के लिए परीक्षा से जुड़े सभी जिला अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। परीक्षा लेने के क्रम में काफी बदलाव किया जाएगा। 27 जून की तारीख पर भी बदलाव होने की उम्मीद दिखाई दे रही है।
Read More: चुनावी प्रशासन ने जारी किए नए नियम जाने क्या है सरकारी आदेश
जिन जिलों में शिक्षक बहाली परीक्षा आयोजित की जाएगी वह कुछ इस प्रकार है– सीतामढ़ी, भोजपुर, रोहतास, नालंदा, बक्सर, जहानाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, औरंगाबाद, मुंगेर, लखीसराय, कटिहार, भागलपुर, बांका, खगड़िया सहरसा, समस्तीपुर, सारण, वैशाली, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान और गोपालगंज। आपको बता दे की BPSC की तरफ से तीसरे चरण में आयोजित की गई परीक्षा सबसे पहले मार्च में ली गई थी। पेपर लीक की खबर से इस परीक्षा को आगे के लिए रद्द कर दिया गया था।