India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के हाजीपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक ही घर के चार बच्चे गायब हो गए है। इस घटना को लेकर बच्चों के घर वालों की हालत काफी खराब है और उन्हें इस बात का डर है कि जो मुजफ्फरपुर में बच्चों के साथ हुआ हुआ कहीं उनके बच्चों के साथ ना हुआ हो। घटना की जानकारी परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की टीम इस घटना की तहकीकात कर रही है। बच्चों की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है। यह घटना बलवा की बताई जा रही है। इस घटना के बाद लोगों के बीच काफी तनाव का माहौल बन गया है।
Read More: मीसा भारती ने लोगों से किया आग्रह, 4 जून से पहले बधाई देने से किया इंकार
परिजनों से बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सभी बच्चों को पढ़ाई को लेकर घर वालों से डांट फटकार मिली थी इसके बाद सभी बच्चों में से सबसे बड़ी बेटी अंजलि अपने छोटे भाइयों कृष, ओम और शिवम के साथ घर से निकल गई। काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो घर वालों को चिंता सताने लगी इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से बच्चों की तलाशी शुरू कर दी। काफी देर तक बच्चों को ढूंढने के बाद भी जब बच्चों का कुछ पता नहीं चला तब परिजन दीपक शान है स्थानीय पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई। घटना के बाद पुलिस छानबीन में लग गई है पर अभी तक ऐसा कोई सवाल नहीं मिला है जिससे बच्चों का पता लगाया जा सके। आसपास के इलाकों में बच्चों की तस्वीर पुलिस ने भेज दी है और सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने आशा संध्या है कि जल्द ही बच्चों को ढूंढ निकालेंगे।
Read More: किराना कारोबारी की बेरहमी से हुई हत्या, इलाके में लोगों ने मचाई हड़कंप