India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के मधेपुरा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें राजद के युवा नेता प्रदीप यादव को दिनदहाड़े बदमाशों ने भरे बाजार में गोली मार दी। हमले से प्रदीप की हालत काफी गंभीर होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है जहां पर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। घटना की सूचना तुरंत थाने पुलिस को दी गई। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। यह घटना मधेपुरा के मुरलीगंज का बताया जा रहा है। प्रदीप यादव पर शनिवार की रात को बदमाशों ने हमला किया।
Read More: एक ही घर के 4 बच्चे हुए गायब, इलाके में काफी तनाव का माहौल
जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह रात को अपने घर लौट रहे प्रदीप यादव पर बाइक पर सवार बदमाशों ने एक हमला बोल दिया। प्रदीप पर गोली चलाने के तुरंत बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही प्रदीप जमीन पर गिर पड़े और लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई। प्रदीप यादव को तुरंत स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उनकी हालत को डॉक्टर ने गंभीर बताया है। प्रदीप यादव जिला सचिव है। प्रदीप यादव ने पुलिस को बताया कि उन पर हमला करने वाले 3 बदमाश बाइक पर हथियार के साथ एकदम से उनके सामने आए और उन पर हमला करके वहां से तुरंत फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में लग चुकी है और आसपास के सभी CCTV टीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस इस बात का आश्वासन दिया है कि जल्दी आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।
Read More: सारण और पाटलिपुत्र में चुनावी हिंसा, रामकृपाल के यात्रीदल पर हुई फायरिंग