India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के सारण लोकसभा सीट पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को बुरी तरीके से शिकस्त मिली है। आपको बता दे की लालू प्रसाद यादव के परिवार का राजीव प्रताप रुडी के साथ 4 बार मुकाबला हो चुका है और एक बार भी परिवार को जीत हासिल नहीं हुई। लालू प्रसाद यादव के घर से तीन सदस्यों ने रूडी को हराने की हर मुमकिन कोशिश की पर फिर भी उन्हें पराजित नहीं कर सके। सारण सीट पर एक बार फिर रुडी ने जीत दर्ज करके अपनी लीड बनाए रखी। 15 हज़ार मतों से रुडी ने यह जीत हासिल की। देखा जाए तो मुकाबला काफी मामूली रहा।
Read More: चुनाव के परिणामों के बाद बोले अखिलेश- ‘अधिक से अधिक सांसदों को…’, पुरानी बातें भी खत्म हुई
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का चुनावी मैदान में यह पहले दौर था जिसमें लोगों से उन्हें काफी स्नेह मिला और उन्हें 458091 के करीब मत दिए। जानकारी के मुताबिक राजीव प्रताप रुडी ने इस बार 461652 मत हासिल किए। लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय रुडी में भी राजीव प्रताप रूडी को हराने की कोशिश में करारी शिकस्त खाई थी।
Read More: एक ही फ्लाइट में साथ-साथ दिल्ली आ रहे नीतीश और तेजस्वी, NDA-INDIA की धड़कने तेज़