India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के लोकसभा चुनाव में गैरों से रिटर्न रमन जी ने जीता फिर करके एक मिसाल कायम कर दी। इस बड़ी जीत के बाद जितेंद्र राम मांझी ने अपनी पार्टी हम और एनडीए पार्टी का खाता खोल लिया है। 33 सालों के बाद मांझी ने ऐसी जीत हासिल की है। उनके लिए उनके जीवन का यह पल काफी सुनहरा है। अपनी जीत की खुशी जताते हुए उन्होंने अपनी जीत पर प्रतिक्रिया भी दी। आपको बता दे की लोकसभा चुनाव के परिणाम का पहला नतीजा गया कहीं आया था। इस तरह से जीत के बाद मांझी है बिहार में अब राजग की स्थापना कर दी है।
जितेंद्र मांझी अपने पूरे सियासी कल में काफी पदों पर रह चुके हैं सबसे पहले जीतन राम मांझी 1991 में लोकसभा चुनाव के कांग्रेस की पार्टी की तरफ से टिकट के साथ चुनावी मैदान में उतरे थे पर उन्हें जीत हासिल नहीं हुई थी। उसके बाद मांझी ने चुनाव लड़ने के लिए विधानसभा से कदम आगे बढ़ाया और जीत हासिल की। 2014 में जेडीयू की तरफ से दूसरी बार लोकसभा चुनाव के चुनावी मैदान में मांझी उतरे पर भाजपा और राजद के बाद यानी तीसरी स्थान पर टिक सके। जानकारी के मुताबिक पहली बार में तीन सीटों पर हम को हार मिली थी।
Read More: दिल्ली की सत्ता को बचाने के लिए क्या पीएम मोदी मानेंगे नीतीश कुमार की यह 3 मांगे?