India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें चिराग पासवान ने दिल्ली में हो रहे हैं इंडिया बैठक में शामिल होने से पहले एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह NDA के पूरे समर्थन में है। आगे चिराग ने यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री बनकर मोदी ही आएंगे और वैसे भी पीएम के पद के लिए कोई भी वैकेंसी अब नहीं है। बैठक में पहुंचने से पहले चिराग पासवान के द्वारा दी गई इस बयान पर काफी चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा “मेरे सीएम चट्टान की तरह मजबूती से NDA के साथ खड़े है”। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा से गठबंधन के रूप में हर प्रदर्शन को महत्वपूर्ण दिशा दी है।
Read More: चुनावी माहौल के बीच राजधानी पटना में हुई गोलीबारी, एक युवक की मौत
चिराग पासवान ने कहा कि हमने बिहार को हमेशा से ही काफी अच्छे से संभाला है पर अगर बात करें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तो उन्होंने बिहार बिहार को एक अलग भूमिका दी है और विकास की एक अहम मिसाल कायम की है। प्रधानमंत्री के पद के लिए हो रहे चर्चाओं पर चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री के पद के लिए कोई भी वैकेंसी नहीं है कैबिनेट में कौन होगा और कौन नहीं, इसका निर्णय केवल प्रधानमंत्री का ही होगा।