India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में लोकसभा चुनाव के परिणाम में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने 85000 से ज़्यादा मत हासिल करके राम कृपाल यादव को शिकस्त दी है। पर चुनाव के जीतने के बाद मीसा भारती का अलग ही रूप सामने आया जिसमें उन्होंने खुलेआम मोदी को चुनौती दे दी जिसमें उन्होंने कहा है कि “बस 2 दिन रुक जाइए फिर किसी भी हालत में मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बने दूंगी”। यह चुनौती मीसा ने चुनाव आयोग के दफ़्तर में दी जब वे वहां प्रमाणपत्र लेने पहुंची थी। आगे उन्होंने कहा की किसी भी हालत में मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बने दूंगी।
Read More: सियासी माहौल का पारा हुआ हाई, नीतीश को लेकर चिराग का बड़ा बयान
चुनौती देने के दौरान मीसा ने कहा कि बस एक-दो दिन और इंतजार कर लीजिए फिर सबके सामने तस्वीर साफ हो जाएगा। अपनी जीत पर मीसा ने कहा की यह केवल मेरी जीत नहीं पाटलिपुत्र के युवाओं की,जनता की, महागठबंधन के नेताओं की जीत है। विकास की तरफ सोचने के अधिकार से हर मुमकिन कोशिश करुंगी कि इस बार सही सरकार सही जगह पर दिखे, इस नाते मोदी प्रधानमंत्री के रूप में वापस दिखाई नहीं देंगे। आगे उन्होंने कहा कि जितने लोगों ने मुझ पर भरोसा करके मुझे जिताया है उन सभी की उम्मीदों पर मैं खरी उतरूंगी।
Read More: चुनावी माहौल के बीच राजधानी पटना में हुई गोलीबारी, एक युवक की मौत