India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के लखीसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें किउल में खड़ी मेमू रेलगाड़ी में भीषण आग लग गई जिस वजह से पूरे रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गई। घटना एकदम से हुई जिस वजह से लोगों में काफी ज्यादा भगदड़ मचा दिया। घटना की सूचना तुरंत रेलवे विभाग में पुलिस को दी। पुलिस दमकल की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और दंगल विभाग के लोगों में तुरंत काबू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। आग की लपटें आसमान छू रही थी। काफी देर की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। राहत के बाद यह है कि इस घटना में किसी की जान को कोई खतरा नहीं पहुंचा।
किउल रेलवे स्टेशन पर मेमू ट्रेन प्लेटफार्म 5 पर खड़ी थी। जानकारी के मुताबिक उस समय ट्रेन में कुछ यात्री भी मौजुद थे। अंदर बैठे यात्रियों को कुछ जलने की बू आनी शुरू हुई जिसके बाद धीरे-धीरे बोगियों में धुआं भरने लगा। दुआ देखने के बाद सारे यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। यात्रियों के ट्रेन से नीचे उतरते ही अचानक रेलगाड़ी की बोगियों को आग की लपटों ने घेर लिया। आग देखते ही रेलवे स्टेशन में मौजूद यात्री और अन्य लोगों ने भगदड़ मचा दी। दमकल विभाग के द्वारा आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है पर अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
Read More: मौसम का अलग रुख दिखा, पटना से बक्सर तक तेज़ आंधी उठी, एक की मौत 7 घायल