India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में भी नीट परीक्षा के परिणाम को लेकर काफी हलचल मची हुई है। नेशनल टेस्ट एजेंसी पर भी काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। नीट परीक्षा के परिणाम में धांधली का आरोप लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक या आप कांग्रेस की पार्टी की तरफ से लगाया जा रहा है और साथ ही इस बात की चेतावनी भी दी है कि कांग्रेस पार्टी आंदोलन पर उतर सकती है। NTA के द्वार नीट परीक्षा 2024 में भारी गलतियां होने का आरोप लगाया गया है। इस मुद्दे पर केजरीवाल ने भी सवाल किया है कि जब हर साल 720 नंबर लाने वाले बच्चों की संख्या कुछ ही रह गई थी पर इस साल यह संख्या 67 पर कैसे आ गई अगर ध्यान दिया जाए तो 67 में भी 44 विद्यार्थी ऐसे हैं जो ग्रेस मार्क्स के द्वारा पास किए गए हैं। ऐसे मौके पर सवाल यह बनता है कि ग्रीस मार्क वाले छात्र का चयन टॉपर्स में किया जाएगा या नहीं।
Read More: बिहार में एक और जबरिया शादी , लड़के ने खाया जहर
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के प्रवक्ता जयवर्धन सिंह ने नीट परीक्षा परिणाम पर आरोप लगाया है कि यहां पर घोटाले वासी होती है जिस वजह से परिणाम में इतनी गलतियां देखी गई है। साथी कांग्रेस ने सरकार से इस परीक्षा की पूरी तरीके से जांच करवाने पर अपील की है। 5 मई को नीट परीक्षा हुई थी जिसका परीणाम 14 जून को आना बताया गया था पर 4 जून को ही परीणाम आ गया था। पहले पेपर के लिए खोने की खबर फैली थी। उसके बाद परिणाम में काफी सारी गड़बड़ी देखी गई। ऐसी गलतियों से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने काफी पुछताछ भी की। आगे जांच करवाने की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है की अगर इसपर कदम नहीं उठाया गया तो वह आंदोलन पर उतर आएंगे।
Read More: Bihar Weather: मौसम विभाग का मानसून पर नया अपडेट, जानें कब से है बारिश