India News ( इंडिया न्यूज ) Bihar Politics: राज्य के सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात है। बता दें कि राज्य में आने वाले समय में कैबिनेट का विस्तार होना है। जिसमें 12 फरवरी को बिहार सरकार का फ्लोर टेस्ट है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा।
बता दें कि इस मुलाकात की तस्वीर प्रधानमंत्री कार्यालय से एक्स पर शेयर की गई है। जिसमें दोनों नेता गर्मजोशी के साथ मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस मुलाकात में सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को गुलदस्ता भी भेंट किया है।
Chief Minister of Bihar, Shri @NitishKumar, met Prime Minister @narendramodi. pic.twitter.com/90j2edfVXE
— PMO India (@PMOIndia) February 7, 2024
लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हो सकता है। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा और जेडीयू ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। कुल 40 सीटों में से बीजेपी और जेडीयू ने अपने 17-17 उम्मीदवारों उतारे थे। जिसमें भाजपा को 17 और नीतीश को 16 सीटों पर जीत मिली थी। इसी बीच अब यह भी खबर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं।
Also Read: Hemant Soren ED Remand: हेमंत सोरेन को कोर्ट से बड़ा झटका, पांच दिनों के लिए बढ़ी ED रिमांड