India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में शिक्षा विभाग में स्कूलों की तरफ ध्यान देते हुए प्रतिनिधियों से मदद लेने का निर्णय बनाया है। हर स्कूल में फर्नीचर से लेकर आम सामानों का उपलब्ध होना आवश्यक है। शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों से बड़ी मात्रा में शिकायत मिली है। इसके निरीक्षण के लिए प्रक्रिया बैठाई जाएगी। सभी स्कूलों में निरीक्षण के बाद जरूर का सारा सामान उपलब्ध कर दिया जाएगा। यह निर्णय बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के द्वारा लिया गया है। सभी स्कूलों में पढ़ाई कराए जाने के तरीका से लेकर वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी जांच की जाएगी। पहले एक सूची तैयार की जाएगी जिसमें स्कूलों के नाम होंगे जो हर MLA या MLC के क्षेत्र से होंगे। शिक्षा मंत्री ने इस मामले पर सारे पदाधिकारी के लिए निर्देश जारी किया है।
Read More: Nitish Kumar: भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने विभागों को दिए ये निर्देश
जानकारी के मुताबिक अगले 1 साल का यह लक्ष्य रखा गया है कि हर स्कूल में किसी भी तरह की सुविधा में कोई कमी नहीं होगी। शिक्षा से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक सभी मुद्दों पर काम किया जाएगा। हर सुविधा के पूरे होने में 1 साल का समय लग जाएगा। मीटिंग में शिक्षा मंत्री के साथ शिक्षा विभाग के चीफ सेक्रेटरी भी मौजूद थे। सारे काम भिन्न-भिन्न विभागों में बांटा जाएगा। हर काम के पीछे 3 महीने का नोटिस पीरियड भी दिया जाएगा। सारे किए जा रहे हैं कामों की एक रिकॉर्ड लिस्ट तैयार की जाएगी जिसपर शिक्षा विभाग समयानुसार जांच करेगी। बच्चों की पढ़ाई, परीक्षा, क्लास का माहौल, भोजन, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि चीज़ों की जांच बारीकी से की जाएगी।
Read More: पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गोलीकांड में 10 आरोपी 190 कारतूस के साथ गिरफ्तार