India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को 10 जून को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। चुनाव के बाद ही एक कारोबारी से फोन पर एक करोड रुपए रंगदारी की मांग की थी।
पर गुरुवार को कोर्ट ने पप्पू यादव को जमानत दे दी है। पप्पू यादव अपने करीबी अमित यादव के साथ मिलकर एक फर्नीचर कारोबारी को फोन पर यह धमकी दे रहे थे कि अगर वह पूर्णिया में और 5 साल रहना चाहता है तो एक करोड रुपए देने पड़ेंगे। जमानत पर बाहर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने यह बात सामने रखी है कि उनके ऊपर लगे इस आरोप के बदले वह मानहानि का केस करेंगे। पप्पू यादव ने अपने बात में यह साफ सीधा कहा है कि वे पुलिस और कारोबारी पर केस करने वाले हैं।
Read More: Bihar Politics: BJP और JDU को उपेंद्र कुशवाहा की सलाह, बोले विरोधी से बचाव की है जरूरत
जिस नंबर से कारोबारी ने धमकी मिलने की शिकायत की थी पप्पू यादव ने बताया कि वह नंबर उनके नाम पर रजिस्टर नहीं है। जांच के बाद भी यह बात साबित हुई। केस के जीत पर पप्पू ने कहा कि सच्चाई ज्यादा देर तक चुप नहीं सकता। यह उम्मीद पुलिस प्रशासन से नहीं थी कि बिना सत्य के तह तक पहुंचे उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया। आगे पप्पू यादव ने कहा कि उनकी जीत से कुछ परेशान नेताओं ने उन्हें फसाने की कोशिश की है। दूसरी तरफ शिकायतकर्ता कारोबारी ने कहा है कि उसके पास पर्याप्त सबूत है की पप्पू यादव ने ही उसे रंगदारी की मांग की है। उसने बताया कि पहले भी दो बार पप्पू यादव ने उसे 10 लाख और 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। अब चुनाव के दौरान एक करोड़ की मांग रखी थी। इस मामले पर पुलिस छानबीन जारी रखेगी।
Read More: KK Pathak News:नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग से हटाए गए केके पाठक