India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में अब MBBS छात्र और छात्रों के लिए खुशखबरी आई है। पहले MBBS में केवल 1490 सीट थी पर अब ये बढ़कर जल्द ही 1690 होने वाली है। जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर और छपरा में 100–100 सीटों पर दिखला मिलेगा। हर तरह की सुविधा मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों को मिलेगी। बिहार के साभी इलाकों में बढ़े हुए सीटों पर ही अब नामांकन होगा। आपको बता देंगे इस सुविधा का लाभ सुबह के विद्यार्थियों को भी दिया जाएगा। हर मुमकिन कोशिश के साथ इलाकों में मरीजों का इलाज कराने में भी मदद मिलेगी। पर दूसरी तरफ देखे तो BDS की सीटों पर किसी भी तरह की बढ़त नहीं देखी गई है।
Read More: Patna: सिटी सेंटर मॉल को मिला नोटिस, 79 लाख का लगा जुर्माना, जाने पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक अभी तक बिहार में मेडिकल कॉलेज के साथ अस्पताल की संख्या 200 है, भागलपुर में 120, पटना NMC में 150, DMC लहेरियासराय me 120, मधेपुरा me 100, मुजफ्फरपुर में 120, IGIMS पटना में 120, गया में 120, बेतिया JMC में 120, बिहटा ESIC में 100, विम्स पावापुरी में 120, पटना के डेंटल कॉलेज में केवल 40 और नालंदा के रहुई डेंटल कॉलेज में 100 सीटें है।
Read More: सांसद पप्पू यादव को मिली जमानत, कहां मैं मानहानि का केस करूंगा