India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में गर्मी के कारन लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। बढ़ते गर्मी स्तर लगतार बढ़ता ही जा रहा है। इस भीषण गर्मी का असर काफी भयंकर दिख रहा है। इस जानलेवा गर्मी को झेलने से कुछ लोगों की तबीयत काफी ज़्यादा ख़राब हो गई और जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 9 जिलों में इस भीषण गर्मी को देखत हुए 72 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी है-पटना, गया, नवादा, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, सारण, वैशाली और समस्तीपुर शामिल है। आपको बता दे की इन जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बताया गया है। बच्चो और बुज़ुर्गों की सेहत पर गहरा असर पड़ता दिख रहा है।
Read More: Bihar Education: बढ़ते तापमान पर बच्चों की स्कूल बंदी पर DM का आया नया बयान
जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के DM चंद्र शेखर सिंह ने इन हालातों को देखते हुए सभी स्कूलों को 18 जून तक बंद रखने का आदेश दिया और साथ ही लोगों से अपील भी की है की अपने सेहत का खास ध्यान रखे। इन सभी मामलों पर ध्यान देते हुए और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही गर्मी से बचने के लिए, इसके प्रकोप से निपटने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। धूप के डायरेक्ट कांटेक्ट में आने से सख्त मना किया है। सभी लोगों को निकलने से बचने, अधिक पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने भी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा साथ ही मरीज़ों का खास ध्यान रखने का आदेश दिया गया है।
Read More: Bihar Crime: शराब तस्करों का हौसला बुलंद, उत्पाद विभाग की टीम को कुचलने की कोशिश