होम / Bihar Politics: BJP नेता ने तेजस्वी के बयान पर दी प्रतिक्रिया, सियासी माहौल में मचा बवाल

Bihar Politics: BJP नेता ने तेजस्वी के बयान पर दी प्रतिक्रिया, सियासी माहौल में मचा बवाल

• LAST UPDATED : June 19, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार में एक बार फिर सियासी माहौल में तनबाजी शुरू हो गई है। तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी वाले बयान पर भाजपा के नेता प्रभाकर कुमार मिश्रा भड़क उठे। बिना नाम लिए उन्होंने तेजस्वी के ऊपर निशाना साधा। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादवन पर शब्दों का हमला करते हुए भाजपा के नेता ने एक ऐसा भाषण दिया जिसमे उन्होंने तेजस्वी का नाम लिए बिना उनपर ताना कसा। आपको बता दे की तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक सभा में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिनका जवाब देने के लिए बीजेपी नेता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस तक आयोजित करवा दी थी। इसी का जवाब देने हेतु बीजेपी नेता ने पलटवार किया, “तेजस्वी यादव खुद भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त हैं और वे हमें नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं। उनकी पार्टी ने बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया है।”

Read More: Bihar News: यूपी का योगी मॉडल अब बिहार में होगा लागू, नीतीश के मंत्री का बड़ा ऐलान

जाने पूरा मामला

भाजपा और तेजस्वी के बीच का सियासी माहौल कभी शांत नहीं रहा है। इसी सियासी जंग के दौरान, बीजेपी नेता ने कई आरोपों और तानो की बौछार कर दी, जिसमें वे खुद ही अपनी बातों में उलझ गए। उनके इस बयान की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज हो गई, और लोग इसे ‘बाउंड्री से बाहर’ वाला भाषण कह रहे हैं। इस मामले की चर्चा से राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है और विपक्षी दल इसे बीजेपी की बौखलाहट का संकेत मान रहे हैं। वहीं, बीजेपी समर्थक इसे नेता की बेबाकी और तेजस्वी यादव पर सही जवाब मान रहे हैं।

Read More: Bihar Crime: नवादा में JDU नेता और महादलित मुखिया पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने की फायरिंग

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox