India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार के नालंदा में जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन करने 19 जून को नालंदा पहुंचे थे, वहीं दूसरी तरफ नालंदा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां पर एकंगरसराय के तेल्हाडा हाई स्कूल में एक युवक ने क्लास रूम में घुसकर अपने हेड मास्टर के सीने में एका एक गोली उतार दी। मामले में चार युवक शामिल थे। घटना की सूचना पुलिस को तुरंत पहुंचाई गई जिसके बाद मौके पर पुलिस आकर मामले की छानबीन करनी शुरू करती। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के साथ पुलिस कड़ाई से पेश आ रही है और पूछताछ जारी है। आपको बता दे कि जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया था उसे वक्त नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई अन्य मंत्री मौजूद थे।
Read More: Nawada News: ट्रैक पर फंसी थी स्कूल बस, ट्रेन चालक ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, टला बड़ा रेल हादसा
जिस वक्त नालंदा यूनिवर्सिटी में समारोह चल रहा था इस दौरान दिनदहाड़े एक युवक परिसर में घुस आया और प्रधानाध्यापक संतोष कुमार के सीने में गोली उतार दी। इस घटना के बाद पूरे विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गई। हेड मास्टर को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया जहां पर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। आपको बता दे की मौके पर हिल्स डीएसपी गोपाल कृष्ण भी पहुंचे। जिसने गोली चलाई अभी तक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है पर संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार हुए युवकों से पुलिस गोलीबारी के बारे में जानकारी निकलवाने की पूरी कोशिश कर रही है। यह घटना 19 जून के सुबह लगभग 9:30 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हाई स्कूल के बच्चों से भी पूछताछ की जाएगी।
Read More: NEET 2024: विजय सिन्हा का बड़ा दावा, ‘तेजस्वी से जुड़े है NEET केस के आरोपी’