India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शिक्षक नियुक्ति के लिए आयोजित साक्षमता परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है।परीक्षा यह परीक्षा 26 से लेकर 28 जून को आयोजित होने। आपको बता दे की इससे पहले विभाग ने इससे पहले NTA की ओर से CSIR-UGC-NET की परीक्षा में भी बदलाव के दौरान परीक्षा को स्थगित कर दी थी। जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के करीबन 85000 से भी ज्यादा शिक्षक शामिल होने वाले थे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी कारणों के चलते परीक्षा की तिथि को बदलाव किया गया है। इस बदलाव की सूचना सभी अभ्यर्थियों को भेज दी गई है।
Read More: NEET Paper Leak: प्रोफेसर से संजीव मुखिया को मिला था प्रश्न पत्र, एकांत में बच्चों को रटवाया जवाब
परीक्षा में किये गए इस बदलाव को लेकर कई अभ्यर्थियों को असुविधा हुई है, पर दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने इस बात को सुनिश्चित किया है कि परीक्षा केंद्र और अन्य व्यवस्थाओं में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। विभाग की से सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस नए तिथि के अनुसार अपनी तैयारी जारी रखें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें। इस मुद्दे पर शिक्षा विभाग ने परीक्षा को सुचारू तरीके से आयोजित करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ-साथ अभ्यर्थियों से इस बात की अपील भी की गई है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और आधिकारिक सूचना का पालन करें।
Read More: Siwan Bridge Collapse: एक और पुल हुआ ध्वस्त, इलाके में मची हड़कंप