India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बिहार की राजधानी पटना से आज सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसमे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक कार तेज रफ्तार से ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र स्थित बिहटा की बताई गई है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शहर के बाहरी इलाके में हुआ। कार तेज गति से चल रही थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी, जिससे वह पीछे से तेज रफ़्तार में आने की वजह से ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की तुरंत मौत हो गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
Read More: Bihar Accident: रेल हादसे में दो छात्राओं की दर्दनाक मौत, जाने पूरा मामला
मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई। पुलिस को कार में से कैमरा बरामद हुआ। पुलिस और आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। इलाके में भी भागा-भागी हो गई थी। आगे पुलिस ने पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि कार चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और तेज गति से वाहन न चलाएं।
Read More: Bihar News: कुख्यात तेजू यादव आरा से हुआ गिरफ्तार, 13 केस समेत हत्या का है आरोप