India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Politics: बिहार की राजनीती में आए दिन कुछ न कुछ हलचल मचती दिख रही है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने नई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। उनकी ही पार्टी के एक बड़े नेता के कारनामों के कारन नीतीश कुमार काफी टेंशन में चल रहे है। JDU के एक बड़े नेता संजीव कुमार सिंह की गाड़ी से शराब और हथियार बरामद होने के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है। इस खबर के सामने आते ही राजनीतिक गलियों से काफी बातें सुनने को मिल रही है। बिहार पुलिस ने एक चेकिंग अभियान के दौरान इस घटना का खुलासा किया है, जिसके बाद नीतीश कुमार को विपक्षियों ने घेर लिया है और जमकर निशाना साध रहे है। आपको बता दे की रविवार को छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो गाड़ियों में रखी शराब के साथ-साथ दो हथियार और 99 हजार 50 रुपये नकद बरामद किया है।
Read More: CBI Team Attacked: नवादा में CBI पर हमला, पेपर लीक की जांच करने पहुंची थी टीम
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद इस घटना ने सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर दिए है। स्कार्पियो गाड़ी से पुलिस ने भारी मात्रा में रखी शराब बरामद किया है। आगे और जानकारी मिली है जिसके मुताबिक दूसरी गाड़ी एक आल्टो कार थी जिससे शराब बरामद किया गया है, उस गाड़ी पर पुलिस का लोगो लगा है। गुप्त सूत्रों से यह खबर पुलिस को दी गई थी। संजीव कुमार के साथ उनका भाई अमित सिंह भी मामले में शामिल है। दोनों भाइयों की मदद और भी लोग क्र रहे थे पुलिस कर रही है। जब पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों भाइयों से सवाल किया तो दोनों ने इसका विरोध किया। फिलहाल दोनों भाई फरार है, पुलिसछानबीन में लगी है। नीतीश कुमार ने मामले की सख्त जांच के आदेश दिया है।
Read More: Cyber Crime: बिहार पुलिस ने 4 साइबर ठगों दबोचा, गरीब लोगों के द्वारा कर रहे थे करोड़ों की ठगी