India News (इंडिया न्यूज़), Firing: बिहार में बदमाशों के हौसले दिन-दिन बुलंद होते जा रहे हैं आए दिन सड़क पर चलते लोगों पर गोलियां बरसाना जैसे उनके लिए आम बात हो गई है। बिहार के मोतिहारी से एक और हत्या का मामला सामने आया है जिसमें दिन दहाड़े बदमाशों ने जिला पार्षद सुरेश यादव की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक सुरेश यादव को बदमाशों ने तीन गोलियां मारी। बदमाश बुलेट से आए थे और घटना को अंजाम देते ही मौके से फरार हो गए। यह घटना बुधवार के दोपहर का बताया जा रहा है। गोली लगते ही सुरेश यादव जमीन पर गिर पड़े, इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने तुरंत सुरेश को नजदीकी नर्सिंग होम लेकर गए, जहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उन्हें अमृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
Read More: Violence: बेखौफ बदमाशों ने मारी ट्रक चालक को गोली
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। अमृत जिला पार्षद के बेटे बृजेश ने बताया कि उनके पिता की हत्या राजनीतिक प्रतिशोध की भावना में आकर की गई है। इसके साथ ही बृजेश ने बताया कि कुछ जमीन कारोबारी भी इस हत्या में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दे कि सुरेश यादव पर कुल तीन बदमाशों ने हमला किया था। जिसके तलाश में पुलिस लगी हुई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाल रही है। पुलिस को घटनास्थल से हमलावरों का एक सेल फोन बरामद हुआ है जिससे बदमाशों तक पहुंचाने का रास्ता कुछ आसान नजर आ रहा है। इस मामले में पुलिस अपनी तरफ से कोई भी टिप्पणी करने से मना कर रही है उनका कहना है आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद ही आगे की जानकारी मिल सकेगी।
Read More: Inspector Suspended: पीड़ितों की शिकायत दर्ज ना करने पर SP ने किया थानेदारों को ससपेंड