India News (इंडिया न्यूज़) Woman Constable Died: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां पर साइबर थाने में एक महिला दारोगा ने अपनी जान ले ली। महिला दारोगा आपका नाम दीपिका बताया जा रहा है जो अपनी ड्यूटी पर तैनात थी। जानकारी के मकान में जहर का सेवन करने के बाद दीपिका ने अपने मित्र रोहित को फोन किया जो इस साइबर थाना में सिपाही है। यह घटना गुरुवार की बताई गई है। आत्महत्या से पहले दीपिका ने अपनी मां को भी फोन किया था। रोहित के दीपिका से बात होने के बाद रोहित ने दीपिका के घर वालों और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।
Read More: Bridge Collapsed: 10 दिन में चौथी घटना, किशनगंज में पुल हुआ ध्वस्त
इन घटना के बाद पूरे साइबर थाने और इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों से परेशान करने के बाद हमसे यह बात भी सामने आ रही है कि रोहित और दीपिका प्रेम संबंध में थे। दीपिका केवल 28 साल की थी और राजधानी के श्रीकृष्णनगर की निवासी थी। दीपिका की साइबर थाने में 21 जून की पोस्टिंग हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और रोहित से भी पूछता जारी है। इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ निजी कर्म के कारण दीपिका ने इतना बड़ा कदम उठाया। दीपिका और रोहित के मोबाइल फोन को पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया है। परिजनों ने न्याय की मांग की है।
Read More: Bihar Weather: पिछले 24 घंटे में बरसा बिजली का कहर, 8 लोगों की मौत