India News (इंडिया न्यूज़), Bihar Weather: बिहार में मानसून ने कदम रख लिया है और गर्मी छूमंतर हो चुकी है लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल चुका है और तापमान में भारी गिरावट के बाद मौसम खिल चुका है। पर भारी बारिश अपने साथ कुछ समस्याएं भी लेकर आई है। कुछ जिलों में मानसून के कारण पानी का बहाव बढ़ता ही जा रहा है जिससे बाढ़ जैसी हालत दिखने लगी है। जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक बिहार में मानसून काफी एक्टिव रहने वाला है। गुरुवार को बिहार में सबसे ज्यादा बारिश हुई है पटना समेत कुल 18 और जिलों में भारी बारिश की खबर आई है। लोगों के अंदर काफी राह देखी जा सकती है।
Read More: JDU Executive Meeting: आज होनी है JDU की बैठक, CM नीतीश ले सकते है बड़े फैसले
बिहार में मानसून के साथ कुछ नुकसान की संभावना भी दिख रही है जैसे कि दरभंगा अररिया, मधेपुरा,सुपौल, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण,मुजफ्फरपुर, सारण, शिवहर, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, वैशाली और पटना में मानसून का भारी प्रभाव देखा गया है। इन जिलों को मौसम विभाग की खास चेतावनी दी गई है। लोगों से अपील किया गया है कि खुद का और अपने घरों का खास ध्यान रखें और बेवजह खराब मौसम में बाहर न निकले। आगे मौसम विभाग ने गोपालगंज, पटना, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर,सुपौल सीतामढ़ी, किशनगंज, वैशाली, शिवहर और मधुबनी के साथ-साथ 30 और जगह पर 108.2 से 27.2 एमएम के बीच बारिश की खबर दी है।