होम / Katihar news: महानंदा नदी जलस्तर बढ़ने से कटाव का कहर जारी ,ग्रामीणों में दहशत

Katihar news: महानंदा नदी जलस्तर बढ़ने से कटाव का कहर जारी ,ग्रामीणों में दहशत

• LAST UPDATED : June 30, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ), Katihar news: बाढ़ के दस्तक देते ही कटिहार के अमदाबाद प्रखंड में प्रत्येक साल नदी का जलस्तर बढ़ने से कटाव का कहर तेज हो जाता है। इस समय में महानंदा नदी के किनारे के हिस्सा का कटाव जारी है। बता दें कि पिछले कई दिनों से लखनपुर पंचायत के बेलगच्छी गांव में कटाव का कहर तेज है। जिससे ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं।

कटाव का कहर जारी

वहीं महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगच्छी एवं आंगनबाड़ी पर भी अब कटाव का कहर मंडराने लगा है। इसे देखते हुए ग्रामीण बताते हैं कि पिछले कई वर्षों से महानंदा नदी कटाव कर रही है। लेकिन सरकार के द्वारा कटाव की रोकथाम को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। सैकड़ों परिवार का घर एवं जमीन महानंदा नदी में कटकर विलीन हो गया। कई परिवार अपने-अपने आशियाने उजाड़ कर दूसरी जगह पलायन कर गए है।

Also Read- JDU Executive Meeting: CM का बड़ा ऐलान, संजय झा बनाए गए कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष

ग्रामीणों की क्या है मांग?

हालांकि पिछले वर्ष फ्लड फाइटिंग के माध्यम से कुछ कार्य कराया गया था, लेकिन ग्रामीणों को कटाव से निजात नहीं मिल पाई। ग्रामीणों ने सरकार से कटाव को लेकर बोल्डर पिचिंग कराने की मांग की है। इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ एवं महानंदा विभाग के कई अधिकारी सहित लखनपुर पंचायत की मुखिया श्वेता राय ने कटाव स्थल का जायजा लिया।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि कटाव की शिकायत मिली है। इसको लेकर महानंदा विभाग के अधिकारी के साथ  कटाव स्थल का निरीक्षण किया गया है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है। जल्द ही यहां पर भी बोल्डर पिचिंग का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। अब देखना यह होगा कि कब तक कटाव की रोकथाम को लेकर सरकार बेहतर कदम उठाती है ।

Also Read-  Violence: रेलवे स्टेशन पर छात्र के गुटों के बीच जमकर हुई लड़ाई, इलाके में तनाव का माहौल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox