India News Bihar ( इंडिया न्यूज) Bihar News: मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव में सांप के डंसने से घायल एक व्यक्ति की शनिवार की रात इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान सकरपुरा वार्ड नंबर 9 निवासी बजरंग साह 47 के रूप में हुई है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि 28 जून की रात बजरंग साह अपने आंगन में सो रहे थे। रात करीब 12 बजे उन्हें किसी जहरीले सांप ने डंस लिया।
जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने अपने बेटे को इसकी जानकारी दी। उन्हें तुरंत मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें मिशन अस्पताल ले गए। जहां करीब 24 घंटे तक भर्ती रहने के बाद शनिवार की रात करीब दो बजे बजरंग साह की मौत हो गई। फिर पुत्र ने बादल कुमार को जानकारी दी कि मौत के बाद सभी लोग शव को लेकर गांव चले गए थे।
मौत की जानकारी भर्राही थाने को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा। सूचना मिलने पर पहुंची भर्राही थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि बजरंग साह को तीन बेटियां और दो बेटे हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। जबकि एक बेटी और दो बेटों की शादी होनी बाकी है। बजरंग साह की मौत के बाद घर में मातम छा गया। उनकी पत्नी और बेटे-बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।