India News (इंडिया न्यूज़), NDPCL: बिहार के बिजली विभाग से एक बड़ी गड़बड़ी होने की खबर सामने आई है। क्र एक मजदूर के घर का बिजली बिल 31 लाख आया है। हैरानी की बात यह है की यह बिल केवल 2 महीने का है। और जब इसका भुगतान मजदूर नहीं कर सका तो उसके घर की बिजली ही काट दी। बिजली विभाग के इस गैर जिम्मेदार बर्ताव के लिए कई सवाल खड़े किये जा रहे है। इस मामले से सभी लोग काफी परेशान हो रहे हैं उनका कहना है कि वे मामूली से किस है ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन ग्रामीण तक रखते हैं इसके बाद भी बिजली का बिल इतना कैसे आ सकता है। हर तरफ लोगों में इस बात की संभावना जताई है कि बिजली विभाग में चीज सही रूप से नहीं चलाई जा रही है।
Read More: Bribe Matter: 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग करने पर महिला दारोगा हुई निलंबित
सारे मामलों पर बिजली विभाग में बोला है कि उनका डिपार्टमेंट में मामल की जांच कर रहा है जल्दी गड़बड़ी पकड़ में आने की संभावना है जैसे ही असल बात का पता चलेगा तुरंत लोगों तक सही बिल पहुंचाया जाएगा। इतना ही नहीं बिजली की आपूर्ति बंद होने की भी काफी शिकायत आ रही है। मजदूर के घर बिजली आपूर्ति बंद कर दिया, इसके बाद उन्होंने पता लगाया तो उन्हें बताया गया कि उनका 31 लाख का बिल आया है, जबकि उन्होंने कुछ समय पहले ही मीटर के बदलाव की थी। कुल 96455 यूनिट बिजली खपत बताई जा रही है। बिजली विभाग निरंतर सभी मामलों की जांच में जुटी हुई है।
Read More: Health News: काम की वजह से ऑफिस में बढ़ रहा स्ट्रेस? इन तरीकों से करें मैनेज