India News (इंडिया न्यूज़), Upendra Kushwaha: बिहार राजनीती से एक बड़ी खबर आ रही है जिसमे उपेंद्र कुशवाहा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए मैदान में उतरने का बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दे की उपेंद्र कुशवाहा अब राज्यसभा का रुख करने जा रहे है। चुनावी परिणाम में पता चला था की वे काराकाट लोकसभा सीट हार चुके थे। कुशवाहा ने NDA की तरफ से काराकाट सीट से आरएलएम के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि उनको करारी शिकस्त से एनडीए के उम्मीदवार के रूप में उपेंद्र कुशवाहा राज्य सभा जाएंगे। इस निर्णय के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया।
Read More: Murder: घर खाली कराने से नाराज किराएदार ने मकानमालिक की कर दी हत्या
पोस्ट शेयर करते हुए कुशवाहा ने आभार प्रकट करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं एनडीए का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझे राज्य सभा के लिए उम्मीदवार बनाया। यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है कि मुझे बिहार की सेवा करने का एक और मौका मिल रहा है।” आपको बता दे की उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के विकास और जनता के हित में काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि वे राज्य सभा में बिहार की आवाज बनकर काम करेंगे और राज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। अपनी जिम्मेदारी को हर कदम पर निभाने की बात कही। कुशवाहा ने अपनी पार्टी और समर्थकों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने हमेशा उनके साथ खड़े रहकर उन्हें समर्थन दिया।
Read More: Bribe Case: 10 हजार की मांगी रिश्वत, रंगे हाथ पकड़ा गया अधिकारी