होम / Fire Accident: नारियल-मूंगफली के गोदाम में लगी आग, लाखों रूपयों का नुकसान

Fire Accident: नारियल-मूंगफली के गोदाम में लगी आग, लाखों रूपयों का नुकसान

• LAST UPDATED : July 14, 2024

India News Bihar ( इंडिया न्यूज ), Fire Accident: नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के साठोपुर मोहल्ला स्थित विकास ट्रेडर्स के नारियल और मूंगफली के गोदाम में शनिवार की रात भयानक आग लग गई। इस अग्निकांड में गोदाम में रखी करीब 45 लाख रुपये की सूखी नारियल और मूंगफली बादाम पूरी तरह जलकर राख हो गई।

यह है पूरा मामला

विकास ट्रेडर्स के संचालक, विकास कुमार ने बताया कि वे शनिवार की देर शाम गोदाम बंद कर घर लौट गए थे। रात के करीब 12 बजे स्थानीय लोगों ने गोदाम से आग की लपटें और धुआं उठता देखा। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना विकास कुमार को दी। सूचना मिलते ही विकास कुमार अपने भाई शशिभूषण कुमार और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गोदाम पर पहुंचे। आग की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत फायर विभाग को सूचित किया।

ये भी पढ़ें: Health Tips: बारिश में पिए ये चीजें, बीमारियों से बचने में बनेंगी आपकी ढाल

फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उसे पूरी तरह से काबू में लाने में काफी समय लग गया। गोदाम में रखी सारी सामग्री जलकर खाक हो चुकी थी, जिससे विकास कुमार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

दुकान के मालिक ने बताया

विकास कुमार ने बताया कि गोदाम में सूखी नारियल और मूंगफली बादाम का बड़ा स्टॉक था, जिसे व्यापार के लिए संग्रहित किया गया था।

पुलिस और फायर विभाग की जांच जारी

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन संभावना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो। पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Rape at Gunpoint: बन्दूक की नोक पर महिला से रेप, आखिर देर रात महिला घर से क्यों निकली थी ?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox