India News Bihar (इंडिया न्यूज), Jitan Sahni Murder: दरभंगा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में एक नया एंगल सामने आया है। पहले पुलिस का मानना था कि यह हत्या चोरी के विरोध के चलते हुआ है। लेकिन अब चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनके संबंध में नया एंगल सामने आया है।
हिरासत में लिए गए चार लोग सीसीटीवी फुटेज में जीतन सहनी के घर के भीतर जाते हुए देखे गए थे। इनमें से दो लोगों ने जीतन सहनी से ब्याज पर पैसा लिया था और एक की मोटरसाइकिल जीतन सहनी के पास बंधक थी। विवाद तब उत्पन्न हुआ जब दो दिन पहले जीतन सहनी ने ब्याज की रकम को लेकर इन लोगों से कहा-सुनी की थी और एक युवक की बाइक को अपने पास रख लिया था। सहनी ने युवक से कहा था कि वह पैसे लेकर आए तभी अपनी बाइक ले जा सकेगा।
रविवार रात को करीब 10:30 बजे से 11:00 बजे के बीच सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि चार लोग जीतन सहनी के घर में दाखिल हुए और कुछ देर बाद बाहर निकल गए। इन चारों संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस उनके मोबाइल फोन की डिटेल्स और उनके जीतन सहनी के साथ लेन-देन की हिस्ट्री की भी जांच कर रही है।
इनमें से दो लोगों ने जीतन साहनी से ब्याज पर पैसे उधार लिए थे। इनमें से एक संदिग्ध ने लोन के लिए जमानत के तौर पर अपनी मोटरसाइकिल भी जीतन साहनी के पास रखी थी। ये लोग उसे रात में छोड़ने की बात करने गए थे। जीतन साहनी का इनमें से दो लोगों से दो दिन पहले झगड़ा भी हुआ था। जीतन सहनी ने दोनों को सबक सिखाने की धमकी दी थी।