होम / Double Murder: डबल मर्डर का एक और मामला, सड़क किनारे दो युवकों की गोली मारकर हत्या जानें पूरा मामला

Double Murder: डबल मर्डर का एक और मामला, सड़क किनारे दो युवकों की गोली मारकर हत्या जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : July 18, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), Double Murder: डबल मर्डर का कोहराम थम नहीं रहा, अब रोहतास में सड़क किनारे दो युवकों की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। रोहतास में डबल मर्डर हुआ है। स्थानीय लोगो का कहना है की दोनों युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके पर पुलिस की टीम पहुँच चुकी है और जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला

घटना बिक्रमगंज के धारूपुर गांव में नहर किनारे वाली सड़क के पास की है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही बिक्रमगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दो युवकों के शव कब्जे ले लिया। घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद हुई है। दोनों युवकों की पहचान नहीं हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और एफएसएल की टीम को भी बुलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Shoes Company: बिहार के बने शूज पहनती है ” रुसी सेना “, जानिए क्या है इनकी खासियत 

मौके से बरामद हुई बाइक

मौके से बरामद बाइक का नंबर BR44Q – 9473 है। हीरो स्प्लेंडर बाइक का नंबर बक्सर जिला का है। जो किसी महिला के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर मृतकों के पहचान की कोशिश कर रही है। घटना की सूचना पर बिक्रमगंज के SDPO कुमार संजय पहुंचे तथा छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों युवकों को यहां पर लाकर मारा गया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है और पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है फिलहाल मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

ये भी पढ़ें: BPSC TRE 3.0 Exam: शिक्षक भर्ती परीक्षा कल से शुरू, BPSC ने किए 7 जरुरी नियम जारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox