होम / NEET Paper Leak: हिरासत में 4 मेडिकल छात्र, CBI कर रही मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की तलाश

NEET Paper Leak: हिरासत में 4 मेडिकल छात्र, CBI कर रही मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की तलाश

• LAST UPDATED : July 19, 2024

India News Bihar (इंडिया न्यूज), NEET Paper Leak: नीट यूजी परीक्षा के नतीजे 4 जून को घोषित होने के बाद से ही अभ्यर्थियों में हड़कंप मचा हुआ है। नतीजे देखने के बाद छात्रों को परीक्षा में धांधली का शक हुआ क्योंकि सूची में 67 टॉपर और एक ही केंद्र से 8 टॉपर शामिल थे। इसके बाद छात्रों ने सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक एनटीए के खिलाफ जांच की मांग उठाई। नीट पेपर लीक मामले में कार्रवाई जारी है।

CBI का एक्शन

सीबीआई ने पेपर चुराने वालों से लेकर उसे सॉल्व करने वाले एम्स के मेडिकल छात्रों तक सभी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस पूरे कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

ये भी पढ़ें: Mid Day Meal: खाने में मिली छिपकली, मिड डे मील की ऐसी दशा 14 बच्चों की बिगड़ी तबीयत

उससे जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उसके कई ठिकानों पर छापेमारी भी की गई, लेकिन संजीव मुखिया के बारे में सीबीआई को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। दरअसल, बिहार में पेपर लीक को साबित करने के लिए सीबीआई ने अहम कड़ियां जोड़ीं।

कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे मिली जानकारी से सीबीआई हजारीबाग के स्कूल के प्रिंसिपल तक पहुंची। पंकज पर हजारीबाग में ट्रक से पेपर चुराकर आगे बांटने का आरोप है। रवि ने पेपर को आगे बांटने में मदद की थी। कड़ियों को जोड़ते हुए सीबीआई टीम की जांच पटना एम्स तक पहुंची। यहां से गुरुवार को चार मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किया गया।

ये छात्र पुलिस की हिरासत

सीबीआई ने द्वितीय वर्ष के मेडिकल छात्र करण जैन, तृतीय वर्ष के छात्र कुमार शानू, राहुल आनंद और चंदन सिंह को गिरफ्तार किया। सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को 4 दिनों की रिमांड पर दिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पंकज नाम के एक आरोपी ने उन्हें हजारीबाग से चोरी किए गए नीट के सभी पेपर दिए थे, जिसे उन्होंने सॉल्व किया था।

पंकज और उसके गिरोह ने सॉल्व पेपर अपने क्लाइंट को दिया था जो परीक्षा में शामिल हो रहा था। फिलहाल 19 से ज्यादा आरोपी सीबीआई की हिरासत में हैं। सीबीआई इन आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है, जिससे कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। संजीव नालंदा गार्डेन कॉलेज में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है।

ये भी पढ़ें: Bihar Government: अस्पताल की बदहाली से मरीज परेशान, गर्मी में पंखा भी बेकार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox